Thursday, February 14, 2019

मेरा पहला Valentine day

मेरा पहला Valentine day

हजारो दफा मन मे कहा होगा
पर लफ़्ज़ों मे न कह सका,
मेरा पहला Valentine बनोगे
तुमसे मैं ये न पूछ सका...
तुम दूसरे स्कूल से आयी थी
और मैं उसी स्कूल मे था,
तुम छठी मे थी और
मैं सातवी में था,
वो पहली बार था जब मैंने तुम्हें
प्रिंसिपल ऑफिस में देखा |

एक ही क्लास हमारी साथ होती थी,
बस P. T period में हमारी बात होती थी,
उसके बाद मानो सारी क्लास बेकार लगती थी,
मेरी attendance तुम्हारी वजह से full लगती थी |

क्लास अलग थी पर बात तुम्हारी ही होती थी,
एक बैंच पर साथ पढ़ने की ख्वाहिश होती थी,
इस ख्वाहिश को पूरा करने की मेरी तैयारी थी,
साथ पढ़ने के लिए मेरा fail होना लाचारी थी |

सिर्फ तुम जानती थी की मैं fail क्यूँ हुआ,
पहली बार था जब कोई फैसला दिल से किया,
साथ बैठ पढ़ना और लंच बाटना शुरू कर दिया,
Home work के बहाने तुम्हारा no. तो मिला |

अब तुम भी सातवी में थी
और मैं भी सातवी में था,
तुम्हें बताने का ख्याल दिल में था,
हाँ होगी या न ये सवाल दिल मे था,
क्या पूछना था ये सब याद था,
पर शुरुआत कैसे करू मालूम न था |

तुम मेरे लिए कितने खास थे,
दूर होकर भी लगते पास थे,
जब भी करी कोशिश कहने की
तो मेरे सारे अल्फाज़ बर्बाद थे |

दसवी में  भुला अपना roll no. तो तुम लेकर आई,
बारवी मे हमने tuitions एक ही जगह लगवाई,
दे रही थी हमारी दोस्ती पांच साल की गवाही,
पर अब भी मैंने अपने दिल की बात तुमको न बताई |

कॉलेज cut-off में
percentage तुम्हारी ज्यादा थी,
छोड़ कर बाकी कॉलेज तुमने
मेरे course के लिए हाँ क्यूँ की?
इतने अच्छे कॉलेज थे तुम्हारे लिये,
पर मेरी क्लास में ही पढ़ने लगी |

सोचा उस वक़्त कह ही दु तुम्हें
की तुमसे बहुत प्यार करता हूँ,
क्या valentine मैं तो अब
शादी के सपने भी देखता हूँ,
पर कहने के नाम पर अब भी पीछे हटता हूँ,
शायद क्यूंकि तुम्हारी बहुत इज़्ज़त करता हूँ |

Graduation day भी आ गया,
वक़्त मानो कितनी जल्दी बीत गया,
नौ साल कब बीते पता ही न चला,
दिल की बात अपनी मैं
अब भी तुमसे कह न सका |

तुमसे पूछने का मन हुआ पर हिम्मत नहीं जुटा सका,
उस दिन सबने कहा 'जा अपने दिल की बात बता दें'
पर तुम्हारी खूबसूरती के आगे कुछ न कह सका,
Result आया और हम दोनों pass हो गए,
College छूटा तो कुछ दोस्त पराये
और कुछ बहुत खास हो गए |

मगर सब भूल कर एक बात ठान ली,
अब बोलना ही होगा ये बात जान ली,
अब न बोला तो फिर न बोल पाऊंगा,
ये Valentine day तो मैं तुम्हारे साथ ही मनाउंगा |

कपते हुए हाथो से जैसे तैसे मैंने फोन मिलाया
हिम्मत अब भी कम थी, बोलने से पहले साँसे मेरी मधाम थी

Phone Ringing.....

मैं - सुनो क्या तुम आज फ्री हो?
तुम - हाँ, क्यूँ क्या हुआ?
मैं - मेरे साथ date पर चलोगी?
तुम - क्या तुम ये कहना चाहते हो 'Will you be my valentine'
मैं - तुम हर बार की तरह आज भी मुझे समझ गयी, हाँ शायद ऐसा ही कुछ कहते हैं |

(मेरी दिल की धड़कने तेज़ हो गयी थी जब तुमने ऐसा कहा था)

मैं - कब आओ तुम्हें लेने?

(तुमने धीमी आवाज़ में कहा 5 बजे)

मानो जैसे कुछ घंटो मे ही काया पलट हुआ
कभी न चमकने वाले जूतो को चमका लिया
फोन की Battery जो हमेशा 50 % पर रहती हैं
उसे भी मैंने आज पूरा चार्ज किया
कपड़ो को बार बार बदलता गया
और फिर एक को चुन तैयार हुआ
बालो पर gel लगाया और
गालो पर cream का use किया |

फिर तुम्हें लेने के लिए तुम्हारे घर की ओर निकला

To be continued....

2 comments:

  1. ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩

    ReplyDelete