ए जिंदगी देख मेरी हिम्मत तू
देख मेरा अब हौसला तू
हार कर भी मैं हारा नहीं,
रास्ता अपना बदला नहीं,
मैं अब भी हूँ कामयाबी की इस दौड़ में,
जब तक आए न जिंदगी मे मोड़ नए ,
मेरी मेहनत न खाली जाएगी कभी
कामयाबी एक दिन तो झक मार के आयेगी यही
ए जिंदगी देख मेरी हिम्मत तू
दोस्त पीछे छूटने लगे
अपने मुझसे रूठने लगे
सब साथ छोड़ चले
लोगों से धोखे भी बहुत मिले
फिर भी मे आगे बढ़ता हूँ
पीछे पलट पलट के न चलता हूँ
ए जिंदगी देख मेरी हिम्मत तू
मैं बेपरवाह हुआ सबके लिए
तो सबकों मेरी परवा हो गई,
मैं महफ़िलों से गायब क्या हुआ
हर महफिल मे मेरी चर्चा हो गयी,
अब मैं खुद को खुद का कहता हूँ
अपना ख्याल खुद से रखता हूँ
ए जिंदगी देख मेरी हिम्मत तू
मैं अकेला चलने को भी हाज़िर हूँ
न नामाजी हूँ न मैं काफिर हूँ
खुद को हर मुश्किल के लिए तैयार करता हूँ
मैं जुगनुओं को अपना यार कहता हूँ
दिन में दिल से मेहनत करता हूँ
रात काली कर आँखों को लाल करता हूँ
सब रंग देख लिये अब बस
कामयाबी का रंग देखना चाहता हूँ
मैं हर दिन खुद को खुद से
बेहतर करना चाहता हूँ
ए जिंदगी देख मेरी हिम्मत तू
निहत्थे भी लड़ने को तैयार रहता हूँ
मैं कुछ ही दोस्तों को साथ रखता हूँ
वो मेरे मुश्किल वक़्त में मेरा साथ देते हैं
अपने सजदो मे मेरी खैरियत मांग लेते हैं
ए जिंदगी देख मेरी हिम्मत तू
मेरी आँखों में गुस्सा रखता हूँ
मैं अपने हक के लिए लड़ता हूँ
आवाज़ ज्यादातर नीचे ही रखता हूँ
जरूरी होने पर ही किसी से कुछ कहता हूँ
ए जिंदगी तू गिरा दे मुझे सौ बार नीचे
सौ के बाद की भी गिनती मंजूर है
क्यूँ मोड़ लूँ मैं रास्ता अपना
हारने वाला नहीं मेरा खून है
ए जिंदगी देख मेरी हिम्मत तू
बुरे वक़्त में जिसने साथ दिया है
मारते दम तक उनका शुक्रिया अदा करूंगा
जो छोड़ गया इस वक़्त में साथ मेरा
उनसे बस थोड़ी दूरी रखूँगा
ए जिंदगी देख मेरी हिम्मत तू
मैं हर फर्ज को बखूबी निभाऊंगा
हर किरदार में ढल जाऊँगा
कभी जीतूगा तो कभी हारूंगा,
मगर कोशिशे मैं अपनी जारी रखूँगा
कोशिशे हमेशा मैं जारी रखूँगा
Written by
Roy
No comments:
Post a Comment